chaitanya shreeझारखण्ड के दो औद्योगिक क्षेत्र बोकारो और धनबाद में बिजली की संकट गहराई
यह हमारा दुर्भाग्य है की जिस जमीन पे कोयला का उत्त्पादन होता हो ,बिजली का उत्पादन होता हो उसी जमीन के नागरिको को अपने घरो में बिजली के लिए सरकार से गुहार लगाना पड़ रहा है , इस चिलचिलाती धुप में चारो तरफ लोगो ने सड़को पे जाम लगा रखा है। दूसरी तरफ हजारी बाघ में यशवंत सिन्हा को इसी बिजली के कारन लोगो के लिए जेल भी जाना पड़ रहा है , आखिर ये झारखण्ड की कांग्रेस और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार किस निठल्लेपन पण का सबूत देना चाहती है। मुझे तो ऐसा लगता है कही इन लोगो ने जनता द्वारा भाजपा को पूर्ण बहुमत देने से जनता से बदला चुकाने का एक अनोखा तरीका तो नहीं इख्तियार कर लिया है। मै राज्य सरकार से मांग करता हूँ की अगर आपने इस बिजली की समस्या का निदान नहीं किया तो आपको इसकी भरपाई आने वाले समय में चुकाना पड़ सकता है।
मै आदरणीय सांसद महोदय श्री पी एन सिंह जी से प्रार्थना करूँगा की आप यहाँ की समस्या बिजली मंत्री श्री पियूष गोयल जी से विस्तार पूर्वक करे,और राज्य की क्या जरूरत है, उसे विस्तार पूर्वक बताए ,और उसका ब्यौरा आप अपने जनता के साथ साझा करे। अगर झारखण्ड का बिजली विभाग सरकार के नियंत्रण में काम नहीं कर रहा है तो इसके खिलाफ पुर जोर आंदोलन कर सही पटरी पर लाने की चेस्टा करे।
यह हमारा दुर्भाग्य है की जिस जमीन पे कोयला का उत्त्पादन होता हो ,बिजली का उत्पादन होता हो उसी जमीन के नागरिको को अपने घरो में बिजली के लिए सरकार से गुहार लगाना पड़ रहा है , इस चिलचिलाती धुप में चारो तरफ लोगो ने सड़को पे जाम लगा रखा है। दूसरी तरफ हजारी बाघ में यशवंत सिन्हा को इसी बिजली के कारन लोगो के लिए जेल भी जाना पड़ रहा है , आखिर ये झारखण्ड की कांग्रेस और झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार किस निठल्लेपन पण का सबूत देना चाहती है। मुझे तो ऐसा लगता है कही इन लोगो ने जनता द्वारा भाजपा को पूर्ण बहुमत देने से जनता से बदला चुकाने का एक अनोखा तरीका तो नहीं इख्तियार कर लिया है। मै राज्य सरकार से मांग करता हूँ की अगर आपने इस बिजली की समस्या का निदान नहीं किया तो आपको इसकी भरपाई आने वाले समय में चुकाना पड़ सकता है।
मै आदरणीय सांसद महोदय श्री पी एन सिंह जी से प्रार्थना करूँगा की आप यहाँ की समस्या बिजली मंत्री श्री पियूष गोयल जी से विस्तार पूर्वक करे,और राज्य की क्या जरूरत है, उसे विस्तार पूर्वक बताए ,और उसका ब्यौरा आप अपने जनता के साथ साझा करे। अगर झारखण्ड का बिजली विभाग सरकार के नियंत्रण में काम नहीं कर रहा है तो इसके खिलाफ पुर जोर आंदोलन कर सही पटरी पर लाने की चेस्टा करे।
No comments:
Post a Comment