chaitanya shree
राष्ट्र निर्माण के लिये श्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट देकर महत्वपूर्ण योगदान दे ? (भाग -३ )
श्री नरेंद्र मोदीजी कि यह सोच है कि जिस तरह से जापान ,कोरिया , और चीन के उद्योग समूहो का कार्य अलग प्रकार से चलता है ,वहा के उद्योगपति जब बाहर के उद्योग -धंधे खरीदते है तो अपने देश के उद्योगपतियो से स्प्रधा नहीं करते और उस उद्योग को खरीदने में कम- से कम कीमत देते है। और जब अपने देश कि बारी आती है तो किसानो से जमीन खरीदते वक्त ऊची व् अच्छी कीमत देकर किसानो को निराश नहीं करते। लेकिन कांग्रेस सरकार ने किसानो को निराश ही नहीं किया बल्कि किसानो को लूट कर अपनी जेब तो भरी ही और कुछ उद्योगपतियो का भी भरा।
श्री नरेंद्र मोदीजी कि यह सोच है कि किसानो के बच्चो को शिक्षा ,उन्हें आधुनिक व्यवसाइयों में नौकरिया उपलब्ध कराना ,मजदूरो को भरपूर वेतन और सुविधाये देना , तथा प्रबंधन एवं मजदूरो के वेतन कम अंतर होने से कामगारो द्वारा भरपूर उत्पादन से एक नया समीकरण तैयार करना है । नरेंद्र मोदीजी कि यह सोच है कि एक ऐसी नई अर्थवयवस्था तैयार हो जिसमे विषमता सहन न करने कि मानसिकता तथा सुलभ और सस्ती न्याय वैवस्था का होना आवश्यक है।
श्री मोदी कि यह सोच है कि अगर उद्योगपतियो ने स्वयं के मुनाफे में कटौती कर मजदूरो का वेतन बढ़ाया ,छोटे उद्योग और किसानो से प्राप्त होने वाले माल का अच्छा मूल्य दिया ,तथा थोड़ी दूरदर्शिता दिखा कर अच्छी गुणवत्ता का माल तैयार किया तो अंततोगतवा इसमें उनका ही लाभ होगा। मजदूर उत्पादन बढ़ाएंगे ,माल का अस्तर बढ़ने से बिक्री बढ़ेगी। निर्यात बढ़ेगा ,समाज के सभी वर्गों का जीवन अस्तर बढ़ेगा ,इस तरह विकास का चक्र चलता रहेगा।
No comments:
Post a Comment