chaitanya shree राष्ट्र निर्माण के लिये श्री नरेंद्र मोदी को अपना योगदान दे ? (भाग १ )
हमें अगर राष्ट्र कि काया पलट करनी है तो गरीबी को समाप्त कर शारीरिक और सामाजिक स्वस्थ्य निर्माण करने , गाँव और शहर के युवको में उनके भविष्य हेतु विशवास निर्माण करने , परिवार का सुख निर्माण करने ,परिवार व् समाज के विभिन्न घटको में सहकारिता का भाव निर्माण करने जैसे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी होगी। हमें अपनी विकास कि यात्रा कि शुरुआत करनी है तो उसके सामाजिक , सांस्कृतिक ,राजनितिक , और आर्थिक पहलुओ पर विचार करना होगा। मुझे ऐसा लगता है कि इन सभी पहलुओ पर विचार करने वाला वयक्ति तथा नेतृत्व श्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते है। मुझे ऐसा लगता है कि श्री नरेंद्र मोदीजी में देश का सर्वांगीण विकास करने व् उसकी राह दिखाने वाला व्यक्तित्व कूट-कूट कर है।
असफता के लिये स्पस्टीकरण देने में कांग्रेस के नेता निपुण है। शत्रु राष्ट्रो के उपद्रव भोगौलिक परीस्थितियों के कारण विकास नहीं हो पाया ऐसे स्पस्टीकरण असफल कांग्रेस राजनीतिज्ञो द्वारा दिये जाते है। ये अपनी आलोचना से इतनी घबरा जाते है जिससे इनकी कार्यक्षमता समाप्त हो जाती है। अपने कार्य में गतिशीलता व् अटल रहना इन्होने सीखा ही नहीं है।
मुझे तो ऐसा लगता है कि श्री नरेंद्र मोदी में ऐसी क्षमता है जो आंतरिक और विदेशी शक्तियो से विचलित हुए बगैर सामान्य जनो के विकास का स्वप्न देखते है। दुर्गम क्षेत्र में इस्तित गावो का विकास तथा उन्हें मुक्य प्रवाह में लाने कि क्षमता , सामान्य जनता का जीवन स्तर को ऊठाने का लक्ष्य उनके भासनो और उनकी कार्य योजनाओ में नजर आती है। शक्त राष्ट्र कि निर्माण के लिये हमें श्री नरेंद्र मोदीजी को रास्ट्र का प्रधानमन्त्री बनाना जरूरी हो गया है।
(शेष भाग -२ में)
No comments:
Post a Comment