chaitanya shreeमिशन २७२ के लिये यह जरूरी हो गया है की भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशियों का चुनाव बुद्धि मत्ता पूर्वक समाज के सारे वर्गों से विद्वान ,राष्ट्र भक्त ,लोगो के प्रति निष्टावान , वैक्तियो पर विचार कर लोक सभा का उम्मीदवार बनाना चाहिये। वर्तमान लोकसभा सदस्यों की लोकप्रियता एवं अलोकप्रियता का आकलन कर लोकसभा का उम्मीदवार घोषित करना चाहिये।
यह चुनाव पार्टी के साथ -साथ जनता स्वैम लड़ रही है। अतः उम्मीदवारों के चयन में जनता की भावनाओ का ध्यान रखना आज की आवश्यकता है।
जनता की भावनाओ का बीजेपी ने हमेशा ध्यान रखा है। लोगो की भावनाओ का क़द्र किया है। धनबाद लोकसभा छेत्र भी उसी दौर से गुजर रहा है जहा जनता अपनी पसंद का उम्मेदवार खड़ा करना चाहती है। इस लोक सभा छेत्र के लिये जनता की राय लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मेदवार घोषित करे।
No comments:
Post a Comment