chaitanya shree भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश चुनाव समीति के निर्णय का मै विरोध करता हूँ जहाँ सिटींग ऍम पी चुनाव नहीं जीत सकते है उनका नाम भी केंद्र को भेजा गया है , राष्ट्रीय चुनाव समिति इस पर जरूर विचार करे , जिनका सिलेक्शन होना है उन्होंने ही समिति में बैठ कर अपना नाम केंद्र को भेजा है , यह निर्णय तर्क सांगत मुझे नहीं लगता है ,नमो इस पर जरूर विचार करेंगे।लगता है जमीनी हक़ीक़त से राज्य चुनाव समीति कोशो दूर है।
जय हिन्द
जय हिन्द
No comments:
Post a Comment