Wednesday, 7 August 2013

पकिस्तान का सच :(पार्ट-१ )

पकिस्तान का सच :(पार्ट-१ )

पाकिस्तानी सेना , गुप्तचर विभाग और कुछ प्रतिष्टित विचारक आतंकवादी संगठनो के समर्थक है।  मगर हम उनसे भी जयादा आम पाकिस्तानियों और उनके धर्म को जिम्मेदार मानते है।  यह हमारी भूल है।  आम पाकिस्तानी भारत के साथ मत्री चाहते है।  भारतीये नागरीको के साथ पाकिस्तानी लोग हमेशा स्नेहपूर्ण वैव्हार करते है। वे लोग भी पाकिस्तानी सेना और नेताओ की कार्यवाहियों से त्रस्त है वे भी सेना से मुक्ति चाहते है।  धर्म के नाम पर जो भारत विरोधी प्रचार होता है उसमे धर्म की बहुत कम भूमिका है।  वह के सभी कट्टरवादी धार्मिक संगठन पाकिस्तानी सेना ,सरकार  और सरकारी महकमो के समर्थन पर ही जिन्दा है। 

No comments: