Friday, 24 March 2017

chaitanya shree भारत की आत्मा श्री राम

chaitanya shree

chaitanya shree भारत की आत्मा श्री राम 

भारत एक धर्मप्राण देश है ,समय- समय पर अनेक अवतारों ने यहाँ आकर इस देश और इसके निवासियों को ही नहीं , उन्होंने स्वैम  को भी धन्य किया है. ऐसे ही एक महामानव थे मर्यादा पुरषोत्तम राम .महर्षि वाल्मीकि ने सर्व प्रथम श्री रामकथा का उपहार हमें दिया . इसके बाद दुनिया की प्रायः सभी प्रमुख भाषाओ में श्री राम की महिमा लिखी गयी है . हजारो वर्षो से करोड़ो  - करोड़  मनुष्य श्रधा  और आस्था के साथ श्री राम की कथा सुनते और उनकी पूजा करते आ रहे है.भारतीय  संविधान के तीसरे अद्ध्याय में , जहा मौलिक अधिकारों का उल्लेख है, सबसे ऊपर श्री राम , सीता एवं लक्ष्मण के चित्र बने है. इन सबसे अस्पस्ट है की श्री राम भारत की आत्मा है. (constitution  ऑफ़ इंडिया भाग ३ फंडामेंटल राइट्स)

No comments: