Thursday, 29 September 2016

chaitanya shree मुबारक हो मित्रो  आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वो किया। हमारी सेना ने दुश्मनो के आतंकी शिविरों को (पाकिस्तानी ऑक्युपैड कश्मीर) में घुस कर आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूत किया  मित्रों एक तरह से समझा जाए तो भारत ने अपने ही देश में सर्जिकल अोपरेशन किया,सीमा का उल्लंघन नहीं हुआ। POK हमारा ही क्षेत्र है। अाजाद भारत में पहली बार सहनशीलता से सर्जिकल operation कियागया ,एक एेतिहासिक कदम ।मित्रों अब जाकर शहीद जवानो के अात्मा को शान्ति मिली । जय हिंद, जय भारत , जय भारती 

No comments: