Sunday, 30 August 2015

आज लालू में हिन्दू समाज को तोड़ने की तड़प दिखी

chaitanya shree आज लालू को अपने भाषण में अपने अस्तिव को बचाने के लिए जाती के आधार पर हिन्दू समाज को तोड़ने की तड़प दिख रही है , जो अब नहीं होने वाला ,लालू सचेत हो जाये आप के यदुवंशी भी समझ गए है किस तरह से उनका वोट लेकर आपने अपना उल्लु सीधा किया । यदुवंशी ये भी समझ गए है की विकास ही एक मार्ग है , जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। ये लालू के निश्चित हार का उदहारण है।

No comments: