- chaitanya shree देश के प्रत्येक हिन्दू को अपने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिये सर्वस्व होम करने के लिये तत्पर रहना होगा।
- पकिस्तान और बांग्लादेश से हथियार और विचार लेकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त आतंकवादियों से नरमी बरती जा रही है। इस्थितिया बटवारे से पहले की तरह भयावह हो रही है। पर कोई बोलता नहीं और जो बोलता है उसे सांप्रदायिक और भाईचारा बिगाड़ने वाला बताकर उसके पीछे हाथ धोकर मानवाधिकार और सेक्युलर का चोंगा पहन कर पीछे पड़ जाते है। मुझे महान वीर सावरकर जो महान राष्ट्रवादी चिंतक और विचारक थे उनकी बात याद आने लगती है ,जिस पर विचार करना मैअब जरूरी समझता हु ,उनकी कही बाते एक-एक करके सही हो रही है।
- ४ जून १९४७ को वीर सावरकर ने कहा था की नेहरु का यह कथन गलत सिद्ध होगा की भारत विभाजन से हिन्दू - मुस्लिम समस्या के समाधान के रूप में देश को खंड -खंड करने वालो को मै चेतावनी देता हू की देश के बटवारे से यह समस्या सुलझाने के स्थान पर और अधिक उलझ जाएगी , क्योकि यह प्रश्न दो जातियों का नहीं है। पाकिस्तान की स्थापना होते ही समस्या बढ़ेगी , वीर सावरकर ने १९३७ में अहमदाबाद में कहा था "हमारे एकतावादी कांग्रेसी नेता उनकी हर अनुचित दुराग्रह पूर्ण मांग के सामने झुकते जा रहे है , आज वो वन्देमातरम का विरोध कर रहे है कल वो हिन्दुस्तान व् भारत के नाम का विरोध करेंगे।" वही अब हो रहा है ,संसद में वन्देमातरम का विरोध ,देश के अन्दर ही भारत के खिलाफ नारेबाजी ,यह हम दुर्भाग्य नहीं तो और क्या है ? तुष्टिकरण की निति से उनकी भूक और बढती जाएगी जिसका घातक परिणाम हम सबको भोगना पड़ेगा ,जो हम भोग भी रहे है। कांग्रेसी व् कुछ छेत्रिय पार्टी समाजवादी,पार्टी , राजद ,जनतादल , dmk , इत्यादि के मुस्लिम तुष्टिकरण की आत्मघाती निति के कारन देश को खंड -खंड ,अंग-भंग ,करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। देश के प्रत्येक हिन्दू को अपने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिये सर्वस्व होम करने के लिये तत्पर रहना होगा।
- हिन्दुओ का स्वाभिमान समाप्त हो चूका है ,सोनिया गाँधी की कांग्रेस आज फिर तुष्टिकरण की जाल में देश को फसा रही है ,और मुलायम की तो बात ही छोड़ दिजीये ,आज हमलोगों के पास तीन चार समस्या एक साथ जुड़ गयी है ,पहला पकिस्तान के आतंकी और भारत में छुपे हुए पाक-बांग्लादेसी घुसपैठिए , अमेरिका की भारत विरोधी निति ,जो पकिस्तान को समर्थन करती है ,तथा कांग्रेस का एवं छेत्रीय दलों का तुष्टिकरण की निति ,ये चार प्रकार के संकट देश पर काल की तरह मडरा रहे है।
Saturday, 1 August 2015
देश के प्रत्येक हिन्दू को अपने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिये सर्वस्व होम करने के लिये तत्पर रहना होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment