chaitanya shree अगर आप सेक्युलर हिन्दू पत्रकार है , लेखक व विचारक है ,और आप समझते है की मदरसा में पढ़ना बहुत ही अच्छा है ,तो मै आप से निवेदन करूंगा आप पहले अपने बच्चे और बच्चियों को मदरसा में दाखिल कराये। मदरसा भारत में अच्छे उर्दू शायर ,मस्जिदो के उलेमा ,अच्छे इस्लामिक स्कॉलर पैदा करती है न की इंजीनियर ,डॉक्टर ,वैज्ञानिक। मै मानता हूँ की मदरसा मुस्लिम युथ को अच्छे इंजीनियर ,डॉक्टर , वैज्ञानिक बनने से रोकती है। मुझे नहीं लगता की भारत का कोई चैनल ये बोलेगा की आप अपने बच्चे को दारुल उलूम भेजिए वह अच्छी पढाई होती है आप वह इंजीनियर डॉक्टर बन जायेंगे। महाराष्ट्र सरकार ने किसी भी मदरसा को बंद करने का आदेश नहीं दिया है। मदरसा को जो पढ़ाना है वो पढ़ाए वह स्वतंत्र है और महाराष्ट्र सरकार भी स्वतंत्र है। मोदीजी का सपना है एक हाथ कुरान और एक हाथ कंप्यूटर , इसके लिए मदरसो को भी सभी विषयो की पढाई करानी चाहिए यह हमारे पिछड़े मुस्लिम भाइयो के लिए नितांत आवश्यक है।
No comments:
Post a Comment