chaitanya shree बोकारो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ स्वयंसेवक व् धनबाद विभाग के विश्व हिन्दू परिषद के पालित ,आदरणीय श्री बिनोद ओझा जी के अकस्मात् मृत्यु से हम सभी बोकारो वासी अत्यंत शोकाकुल है ,भगवान उन्हें अपने श्री चरणो में स्थान दे , श्री बिनोद ओझा जी ने महिला सहयता समूह में तीन हज़ार औरतो को रोजगार देने का काम किया ,आज वो सारी महिलाये लगभग आठ घंटो से उनके पार्थिक शरीर का इंतज़ार किया , शाम ४. ३० बजे उनका पथिक शरीर बोकारो शिशु मंदिर पहुंचा जहा हज़ारो की शंख्या में लोगो ने नम आँखों से उन्हें बिदाई दी ,श्री ओझाजी को ब्लड कैंसर था परन्तु किसी को यह बात नहीं पता थी ,उन्होंने संगठन को भी नहीं बताया था , आदरणीय श्री बिनोद ओझा जी को मै और संगठन की तरफ से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।
आपका
चैतन्य श्री
आपका
चैतन्य श्री
No comments:
Post a Comment