chaitanya shree
आदरणीय प्रधानमंत्रीजी
सादर प्रणाम
यह पत्र मै आपको बोकारो स्टील सिटी (झारखण्ड) के विषय में आपके संज्ञान में डालने के लिए लिख रहा हूँ। बोकारो स्टील सिटी में इस्पात कारखाना स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित है ,पहले स्टील ऑथोरिटी में एक लाख से भी ऊपर लोग काम करते थे जो घट कर अब १५ से १६ हजार हो गयी है। स्टील SAIL के पास लगभग ३३००० एकड़ जमीन खाली पड़ी है ,तथा इसमें कोई भी विकास का काम नहीं किया गया है , मै आप का ध्यान इसी सन्दर्भ आकृष्ट करना चाहता हूँ।
१। इस शहर में मूलभूत सुविधाओ की कोई कमी नहीं है ,अच्छी सड़के ,नाले ढके हुए , बिजली की सुविधा ितयादि सभी कुछ है ,राष्ट्रीय स्तर अपनी लोहा मनवाने वाले स्कूल भी है ,तथा यह झारखण्ड के बीचो -बीच भी है ,यहाँ अगर कमी है तो अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज ,मैनेजमेंट संस्तानो की जो यहाँ खोला जा सकता है।
२ इंजीनियरिंग संस्थान -आप SAIL की मदद से जहाँ- जहाँSAIL है, वह इंजीनियरिंग संस्तान खोल सकते है जो फायदे का सौदा है पढाई के साथ साथ इन्हे ट्रेनिंग भी अच्छी मिलेगी। SAIL INSTITUTE ENGINEERING कॉलेज की स्थापना की जाय।
३।मेडिकल कॉलेज -जहाँ -जहाँ SAIL है उनके पास अत्याधुनिक हॉस्पिटल्स है जहाँ आप इनके मदद से मेडिकल कॉलेज खोल सकते है।
४। AIIMS -बोकारो झारखण्ड के मध्य में है जहाँ SAIL के साथ मिलकर २००० एकड़ जमीन पर AIIMS के स्थापना की जा सकती है।
५ मैनेजमेंट संस्थान - SAIL द्वारा संचालित कई स्कूल अब खाली पड़े है जिन्हे कई मैनेजमेंट संस्थानों को किराये पर दिया जा सकता है।
आपका कार्यकर्ता
चैतन्य श्री
आदरणीय प्रधानमंत्रीजी
सादर प्रणाम
यह पत्र मै आपको बोकारो स्टील सिटी (झारखण्ड) के विषय में आपके संज्ञान में डालने के लिए लिख रहा हूँ। बोकारो स्टील सिटी में इस्पात कारखाना स्टील ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित है ,पहले स्टील ऑथोरिटी में एक लाख से भी ऊपर लोग काम करते थे जो घट कर अब १५ से १६ हजार हो गयी है। स्टील SAIL के पास लगभग ३३००० एकड़ जमीन खाली पड़ी है ,तथा इसमें कोई भी विकास का काम नहीं किया गया है , मै आप का ध्यान इसी सन्दर्भ आकृष्ट करना चाहता हूँ।
१। इस शहर में मूलभूत सुविधाओ की कोई कमी नहीं है ,अच्छी सड़के ,नाले ढके हुए , बिजली की सुविधा ितयादि सभी कुछ है ,राष्ट्रीय स्तर अपनी लोहा मनवाने वाले स्कूल भी है ,तथा यह झारखण्ड के बीचो -बीच भी है ,यहाँ अगर कमी है तो अच्छा इंजीनियरिंग कॉलेज ,मेडिकल कॉलेज ,मैनेजमेंट संस्तानो की जो यहाँ खोला जा सकता है।
२ इंजीनियरिंग संस्थान -आप SAIL की मदद से जहाँ- जहाँSAIL है, वह इंजीनियरिंग संस्तान खोल सकते है जो फायदे का सौदा है पढाई के साथ साथ इन्हे ट्रेनिंग भी अच्छी मिलेगी। SAIL INSTITUTE ENGINEERING कॉलेज की स्थापना की जाय।
३।मेडिकल कॉलेज -जहाँ -जहाँ SAIL है उनके पास अत्याधुनिक हॉस्पिटल्स है जहाँ आप इनके मदद से मेडिकल कॉलेज खोल सकते है।
४। AIIMS -बोकारो झारखण्ड के मध्य में है जहाँ SAIL के साथ मिलकर २००० एकड़ जमीन पर AIIMS के स्थापना की जा सकती है।
५ मैनेजमेंट संस्थान - SAIL द्वारा संचालित कई स्कूल अब खाली पड़े है जिन्हे कई मैनेजमेंट संस्थानों को किराये पर दिया जा सकता है।
आपका कार्यकर्ता
चैतन्य श्री
No comments:
Post a Comment