chaitanya shree
आने वाली नस्ल को सुरक्षित भारत सौपने के लिए श्री नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करना होगा
chaitanya shree
" वतन की फिक्र कर नादां , क़यामत आने वाली है
तेरी बर्बादियो के चर्चे है आसमानों में
न सम्भाले तो फ़ना हो जाओगे हिंदुस्ता वालो
तुम्हारी दासता तक न मिलेगी दास्तानों में ."
भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण अस्तित्व का पक्षधर है . लेकिन हमें (सभी क्षेत्रो में ) एक निर्णायक युद्ध लड़ना पड़ेगा , (ये विचार मेरा निजी है ), यह सोचने का एक कारन है , भविष्य हमें इसलिये स्मरण नहीं रखेगा की हमने कितने , मंदिर, चर्च , ,गुरुद्वारे , या मस्जिद , बनवाई , हमें इसलिये जाना जायेगा की हमने आने वाली नस्ल को कितनी सुरक्षित भारत सौप सके ,सुरक्षित भारत एक बहुत बड़ी बात है , यथार्त के धरातल पर उतर कर उन सारी परिस्तितियो का आकलन और निर्धारण करना होगा।इसलिए सोच समझ कर वोट दे जाती संप्रदाय से उठ कर भारत के नागरिको को घर से बहार निकलना होगा और आने वाली नस्ल को सुरक्षित भारत सौपने के लिए श्री नरेद्र मोदी के हाथो को मजबूत करना होगा।
No comments:
Post a Comment