chaitanya shree आदरणीय यशवंत सिन्हाजी आप हजारीबाग के वो नेता है व् बर का पेड़ है जिसने कभी घास उगने नहीं दिया ,आपने कभी क्षेत्रीय नेताओ व् संघ के कार्यकर्ताओ को तरजी नहीं दी व् पनपने दिया , उस आदमी से मोदीजी की आलोचना शोभा नहीं देती है , देशी आदमी विलायती चाल चलने की कोशिश न कीजिये हिन्दुस्तान की जनता जानती है कौन कितना किस्से संवाद करता है। आपने हज़ारी बाग में कितनो से संवाद किया था और क्या काम किया हजारीबाग की जनता जानती है.जिस नेता का बच्चा मोदी जी के सहारे वित्तराज्य मंत्री बना और उसके पिता उसी व्यक्ति की आलोचना करे ये असहनीय है। कृपया आप अपनी विद्वता का ख्याल रखे , आप जन जन के नेता नहीं है ,एक bureaucrat जन नेता नहीं हो सकता।
जय मोदी राज नमो नमो
जय मोदी राज नमो नमो
No comments:
Post a Comment