Wednesday, 2 December 2015

chaitanya shree ये वही कांग्रेस है जिसे तमिल नाडु के बाढ़  से कोई मतलब नहीं है , इन्हे केवल पार्लियामेंट में असहिष्णुता के बहस से मतलब है , उत्तराखंड में जो आपदा आई थी उसमे भी कांग्रेस की  असहिष्णुता नज़र आई थी एक महीने बाद राहुल गांधी उत्तराखंड फोटो खिचवाने गए  थे। शर्म करो कांग्रेस , पार्लियामेंट नौटंकी करने की जगह नहीं है ,यह देश के गंभीर विषयो पर बहस करने का जगह है। जब लोग मर जायेंगे तो ये घड़याली आंसू बहाने जायेंगे ,किसी ने T.N के प्रलय पर कुछ नहीं किया ,सिवाय केंद्र सरकार के। आर एस एस के कार्यकर्ता गली कूचों में अपना योगदान दे रहे है उन सभी मित्रो को मेरा नमन।

No comments: