Sunday, 8 November 2015

chaitanya shree

मित्रो आज से दो महीने पहले मैंने बिहार इलेक्शन के विषय पर चर्चा किया था कि आप लोग हुकुम देव नारायण यादव को मुख्य मंत्री का प्रतयाशी घोषित  करे , जिसका मुझे मित्रो से सकारात्मक जवाब भी आया था , पार्टी के लोगो ने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया ये हार  उसी का परिणाम है। खैर  पार्टी  व् कार्यकर्ताओ को  मिल -बैठ कर आत्म  चिंतन कर अब आगे की रणनीति पर काम करना चाहिए।  ये हार मै  स्वीकार करता हूँ। अंत में मै यही लिखूंगा पार्टी के कार्य कर्ताओ की भी सुने हवा बाजो  से बचने की कोशिश करे। 

No comments: