Monday, 16 November 2015

आदरणीय सईद जाफ़री जी नहीं रहे, मेरा उन्हें कोटि कोटि नमन।

chaitanya shree आदरणीय सईद जाफ़री जी नहीं रहे , भगवन उनकी आत्मा को शान्ती दे , सईद जाफ़रीजी एक जिन्दा दिल इंसान थे , मेरी मुलाकात उनसे १९९८ में हुई थी , मुझे अभी भी याद है बात चीत के दौरान उन्होंने मुझसे मेरा पेन माँगा था जिसे उन्होंने बाद में मुझसे यह कह कर पेन ले लिया था की इस पेन को मै  गिफ्ट के तौर पर रख रहा हूँ , जो मुझे तुमसे मुलाकात के दिन याद दिलाएगी। मेरा उन्हें कोटि कोटि नमन।

No comments: