chaitanya shree प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में आरा और सहरसा के दौरे पर हैं। यहां पीएम ने पहले आरा में पटना-बक्सर फोर लेन हाइवे का शिलान्यास किया और तीसरी परिवर्तन रैली को संबोधित किया। पीएम ने अपने भाषण में यहां बिहार के लिए कुल एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये के बड़े पैकेज का महत्वपूर्ण ऐलान भी किया। हालांकि इस कार्यक्रम में सियासी कड़वाहट साफ देखने को मिली, क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। आरा के बाद पीएम मोदी सहरसा के लिए रवाना हो गए।
आरा में पीएम के भाषण की मुख्य बातें...
-बिहार के नए राज्यपाल रामनाथ गोविंद के पद धारण करने के बाद पटना के बाहर उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम आरा में हो रहा है। वे जीवन भर दलित, पीडि़त, शोषित, उपेक्षित, पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करते रहे।
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में सड़कों के जाल बिछाए हैं। आज वे बिहार के कोने-कोने को हिंदुस्तान के हर कोने से जोड़ने की योजना लेकर आए हैं। हमें बिहार को पूरे देश से जोड़ना है।
-आज सवेरे-सवेरे दुबई से आया और अब आपके पास पहुंच गया। मेरे कार्यक्रम निर्धारित करने वालों को मेरे जल्दी-जल्दी सफर करने को लेकर चिंता थी, लेकिन आपने पुकारा और हम चले आए।
-यह सरकार का कार्यक्रम है और अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का आज शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। चाहे स्किल डेवलपमेंट की बात हो, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केद्र की चर्चा हो या बिहार के कोने-कोने में गांव-गांव तक रास्तों का जाल बिछाने का काम हो, आज ऐसे कामों का शिलान्यास हो रहा है। यह आने वाले दिनों में बिहार की शक्ल-सूरत बदल देंगे। बिहार के भाग्य को बदल देंगे। बिहार के नौजवान को नया बिहार बनाने की अदभुत क्षमता और ताकत देंगे।
-राजीव प्रताप रूड़ी ने बिहार में बड़ी तादात में नौजवानों को हुनर कैसे सिखाया जाए, स्किल डेवलपमेंट कैसे किया जाए, इसका पूरा खाका किताब बनाकर पेश किया।
-आने वाले दिनों में स्किल डेवलमेंट से देश और बिहार का भाग्य बदलने वाला है।
-योजना के बिना काम में सफलता नहीं मिलती।
-आज विदेश से निवेशक भारत में बड़े स्तर पर निवेश को तैयार हैं।
-अबू धाबी सरकार ने भारत में साढ़े चार लाख करोड़ की पूंजी लगाने का निर्णय लिया है।
-स्किल इंडिया के बिना मेक इन इंडिया बेकार है।
- हम टुकड़ों में काम नहीं करना चाहते हैं।
-हम राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में नया अभियान शुरू कर कृषि के साथ किसान के कल्याण का काम शुरू करने जा रहे हैं।
-बिहार में बिजली का कारखाना लगाएंगे।
-पहले बिहार को बीमारू राज्य कहने पर नीतीश नाराज हो गए थे। उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि अब बिहार बीमारू राज्य नहीं है। सीएम साहब, आपके मुंह में घी-शक्कर। आपकी बात को स्वीकार करता हूं और अगर बिहार बीमारू राज्य की सूची से बाहर आ गया तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे और पूरे देश को होगी। सीएम नीतीश कुमार के इस कथन का स्वागत करता हूं।
-हम हैरान हैं, एक तरफ सीएम कहते हैं कि हम बीमारू राज्य नहीं है और दूसरी तरफ सब मांगते रहते हैं।
-अगर देश को आगे बढ़ना है तो पश्चिमी राज्यों के विकास के साथ पूर्वी इलाकों को भी आगे बढ़ाना होगा।
-दिल्ली में बैठी तत्कालीन सरकार ने बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगाया, खिलवाड़ किया।
-अब तक बिहार को दो पैकेज मिल चुके हैं। बंटवारे का पैकेज 2013 तक खर्च नहीं हुआ।
-मैंने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि बिहार को 50 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा, लेकिन पिछले दिनों बिहार दौरे पर आकर मैं यह बात बता नहीं पाया। आज जय प्रकाश नारायण की धरती से घोषणा करता हूं कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बिहार में चल रहे कामों को जोड़कर सवा लाख करोड़ के अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपया भी दिया जाएगा। इस तरह सरकार कुल एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज देगी।
-विकास के लिए बिहार को नई ताकत मिलेगी।
आरा में पीएम के भाषण की मुख्य बातें...
-बिहार के नए राज्यपाल रामनाथ गोविंद के पद धारण करने के बाद पटना के बाहर उनका पहला सार्वजनिक कार्यक्रम आरा में हो रहा है। वे जीवन भर दलित, पीडि़त, शोषित, उपेक्षित, पिछड़ों के कल्याण के लिए काम करते रहे।
-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र में सड़कों के जाल बिछाए हैं। आज वे बिहार के कोने-कोने को हिंदुस्तान के हर कोने से जोड़ने की योजना लेकर आए हैं। हमें बिहार को पूरे देश से जोड़ना है।
-आज सवेरे-सवेरे दुबई से आया और अब आपके पास पहुंच गया। मेरे कार्यक्रम निर्धारित करने वालों को मेरे जल्दी-जल्दी सफर करने को लेकर चिंता थी, लेकिन आपने पुकारा और हम चले आए।
-यह सरकार का कार्यक्रम है और अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का आज शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। चाहे स्किल डेवलपमेंट की बात हो, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण केद्र की चर्चा हो या बिहार के कोने-कोने में गांव-गांव तक रास्तों का जाल बिछाने का काम हो, आज ऐसे कामों का शिलान्यास हो रहा है। यह आने वाले दिनों में बिहार की शक्ल-सूरत बदल देंगे। बिहार के भाग्य को बदल देंगे। बिहार के नौजवान को नया बिहार बनाने की अदभुत क्षमता और ताकत देंगे।
-राजीव प्रताप रूड़ी ने बिहार में बड़ी तादात में नौजवानों को हुनर कैसे सिखाया जाए, स्किल डेवलपमेंट कैसे किया जाए, इसका पूरा खाका किताब बनाकर पेश किया।
-आने वाले दिनों में स्किल डेवलमेंट से देश और बिहार का भाग्य बदलने वाला है।
-योजना के बिना काम में सफलता नहीं मिलती।
-आज विदेश से निवेशक भारत में बड़े स्तर पर निवेश को तैयार हैं।
-अबू धाबी सरकार ने भारत में साढ़े चार लाख करोड़ की पूंजी लगाने का निर्णय लिया है।
-स्किल इंडिया के बिना मेक इन इंडिया बेकार है।
- हम टुकड़ों में काम नहीं करना चाहते हैं।
-हम राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में नया अभियान शुरू कर कृषि के साथ किसान के कल्याण का काम शुरू करने जा रहे हैं।
-बिहार में बिजली का कारखाना लगाएंगे।
-पहले बिहार को बीमारू राज्य कहने पर नीतीश नाराज हो गए थे। उन्होंने डंके की चोट पर कहा था कि अब बिहार बीमारू राज्य नहीं है। सीएम साहब, आपके मुंह में घी-शक्कर। आपकी बात को स्वीकार करता हूं और अगर बिहार बीमारू राज्य की सूची से बाहर आ गया तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे और पूरे देश को होगी। सीएम नीतीश कुमार के इस कथन का स्वागत करता हूं।
-हम हैरान हैं, एक तरफ सीएम कहते हैं कि हम बीमारू राज्य नहीं है और दूसरी तरफ सब मांगते रहते हैं।
-अगर देश को आगे बढ़ना है तो पश्चिमी राज्यों के विकास के साथ पूर्वी इलाकों को भी आगे बढ़ाना होगा।
-दिल्ली में बैठी तत्कालीन सरकार ने बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगाया, खिलवाड़ किया।
-अब तक बिहार को दो पैकेज मिल चुके हैं। बंटवारे का पैकेज 2013 तक खर्च नहीं हुआ।
-मैंने लोकसभा चुनाव में वादा किया था कि बिहार को 50 हजार करोड़ का पैकेज दिया जाएगा, लेकिन पिछले दिनों बिहार दौरे पर आकर मैं यह बात बता नहीं पाया। आज जय प्रकाश नारायण की धरती से घोषणा करता हूं कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए सवा लाख करोड़ का पैकेज दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बिहार में चल रहे कामों को जोड़कर सवा लाख करोड़ के अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपया भी दिया जाएगा। इस तरह सरकार कुल एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये का पैकेज देगी।
-विकास के लिए बिहार को नई ताकत मिलेगी।

No comments:
Post a Comment