chaitanya shree माननीय सरयु रायजी खाद्य एवं  आपूर्ति मंत्री प्रणाम   आधार कार्ड ख़त्म करने का बहुत -बहुत धन्यवाद् , आधार से जोड़ने के लिए सबसे पहले सरकारी और गैर सरकारी लोगो के मदद से पुरे गावो  में अभियान चलना होगा और घर -घर जाकर उनके अंगूठे के बायोमेट्रिक निशान की  प्रक्रिया  व राशन कार्ड बनाकर देना होगा ,कार्य कठिन है लेकिन तर्कसंगत है हम तभी गरीबो को भोजन प्रदान कर सकते है अन्यथा सब बेमानी है।बैंको के माध्यम से गरीबो को पैसा भेजना मुझे तर्क सांगत नहीं लगता है ,मिनिमम बैलेंस का भी प्रॉब्लम है , और वो पैसा गरीबो के भोजन के लिए उपयुक्त नहीं है वो किसी अन्य चीजों में भी उपयोग कर सकते है ,जिससे डिस्ट्रीब्यूटर के पैसे भी बर्बाद होंगे ,झारखण्ड में बहुत ऐसे गरीब लोग है जिन्हे राशन कार्ड नहीं मिला है जिसे हमें डिजिटल के द्वारा घर -घर जाकर ही पूर्ण करना होगा और एक  आंदोलन के रूप में अभियान चला होगा , ऐसा मेरा मानना है। 
चैतन्य श्री भाजपा बोकारो स्टील सिटी (धनबाद लोकसभा )
चैतन्य श्री भाजपा बोकारो स्टील सिटी (धनबाद लोकसभा )
 

 
No comments:
Post a Comment