Friday, 11 April 2014

क्या जाटो को आरक्षण देकर कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को यह जता दिया है की उनके वोट कांग्रेस के लिए कोई अर्थ नहीं रखते ?

chaitanya shree क्या जाटो को आरक्षण देकर कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को यह जता दिया है की उनके वोट कांग्रेस के लिए कोई अर्थ नहीं रखते ?
 उत्तरप्रदेश के १८ प्रतिशत मुस्लिम सपा से सख्त नाराज़ है , उत्तर प्रदेश की मुस्लिम अपने को ठगा -ठगा महसूस कर रही है , यह समाजवादी  पार्टी से नाराज होने तक ही सीमित नहीं है , बल्कि मुसलमानो के सामने यह प्रश्न खड़ा हो गया है की अब वे वोट दे तो किसे दे ? समाजवादियो ने दंगा कराया और कांग्रेस ने जाते - जाते जाटो को आरक्षण दे दिया , सपा ने दिया धोखा ,बसपा ने छिड़का नमक , और कांग्रेस ने मलाई खिलाया जाटो को , आखिर मुस्लिम आबादी भरोसा करे तो किस पर करे , है तो ये सारे हिन्दुओ द्वारा बनाये गए पार्टी। मुज्जफ्फर नगर के दंगे के लिए मुस्लिम जाटो को जिम्मेदार मानते है , कोई भी ऐसा थाना नहीं होगा जहा मुस्लिमो ने जाटो के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाया हो ,मुस्लिमो के सह्ब्दो में कांग्रेस ने जाटो के खिलाफ कार्यवाही तो नहीं की , किन्तु आरक्षण के पुरूस्कार से उन्हें जरूर लाभान्वित किया , मुसलमानो का कहना था की यह तो उनके घावों पर और भी नमक छिड़कने जैसा है। 

उत्तर प्रदेश में मोदी की वकालत करते हुए अनेक मुस्लिम नेता और संगठन देखे जा रहे है , मुसलमानो की प्रगति और उनकी रक्षा को लेकर संगोष्टी और सभाए हो रही है , अब खुले आम मुस्लिम टोली मोदी का नारा बुलंद करते हुए दिखलाई पड़ रही है , उनका तर्क है की जिसे मुस्लिमो का कातिल कहा जाता है उसी के हाथ में इस बार मुस्लिम की सुरक्षा सौप दो।  मारना तो हर हालत में है ही , इस बार यह भी करके देख लिया जाए। जिसके कंधो पर जिम्मेदारी रखी जाती है , और विशवास जताया जाता है , नैतिक रूप से वह कही न कही ईमानदार बन जाता है , यदि भाजपा ने उनके साथ अच्छा और न्यायिक वयवहार किया तो वे उसका दामन पकड़ लेंगे , सपा , बसपा , कांग्रेस को इसी का डर सता  रहा है। जिस तरह गुजरात का मुसलमान आज मोदी का विरोध नहीं कर रहा है उनकी आर्थिक तरक्की हो रही है , उसी तरह अगर पुरे भारत का मुसलमान ,अगर मोदी आते है तो तरक्की करने लगेगा तो इन पार्टियो की लुटिया डूब जाएगी। इस बार सपा , बसपा , और कांग्रेस को धुल चटाकर मोदी के पाले में जाते दिख रहे है मुसलमान।


No comments: