chaitanya shree सिंघासन (भाग-६ )
जहाँ सिंघासन की सीढिया होती है , वहा शासक उन सीढियों को चढते है और उपयुक्त समय पर उतर भी जाते है। हमारी पार्टी को वारिस के रूप में बहुत कर्तव्यनिष्ट नेता मिला है जिनका नाम श्री नरेन्द्र मोदी है। उनका निर्वाचान हमारी पार्टी के नेता व् प्रधानमन्त्री मंत्री के रूप में होना चाहिये। इसमें सभी का भला है। भारत का सिंघासन मजबूत होगा। नए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आने से या चुने जाने से नई सोच को अवसर मिलेगा। एक वैक्ति का नेत्रित्व चन्भंगुर होता है। राजनितिक प्रणाली सास्वत होती है , इसलिये उसका मूल्याधारित होना आवश्यक होता है।
हमे ऐसे सिंघासन की आवश्यकता है जिसमे सीढिया हो. उन सीढ़ियों को चढ़ने के लिये पारिवारिक पृष्ठभूमि की नहीं , वरन कार्यकुशलता की आवश्यकता हो। उस सिंघासन पर बैठने के सर पर घूमता अंकुश हो। सिंघासन पैर बैठ कर यदि कोई लोभ अथवा कपट करे तो ऐसे नेता पर छोड्ने के लिये जनता के हाथ में सुदर्शन चक्र हो। यदि अपने हृदय में झांक कर इमानदारी से अपनी आदतों के सम्बन्ध में चिंतन करे और आत्मविश्वासपूर्वक सिंघासन के बारे में अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन करे तो हमारा भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा।
जहाँ सिंघासन की सीढिया होती है , वहा शासक उन सीढियों को चढते है और उपयुक्त समय पर उतर भी जाते है। हमारी पार्टी को वारिस के रूप में बहुत कर्तव्यनिष्ट नेता मिला है जिनका नाम श्री नरेन्द्र मोदी है। उनका निर्वाचान हमारी पार्टी के नेता व् प्रधानमन्त्री मंत्री के रूप में होना चाहिये। इसमें सभी का भला है। भारत का सिंघासन मजबूत होगा। नए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आने से या चुने जाने से नई सोच को अवसर मिलेगा। एक वैक्ति का नेत्रित्व चन्भंगुर होता है। राजनितिक प्रणाली सास्वत होती है , इसलिये उसका मूल्याधारित होना आवश्यक होता है।
हमे ऐसे सिंघासन की आवश्यकता है जिसमे सीढिया हो. उन सीढ़ियों को चढ़ने के लिये पारिवारिक पृष्ठभूमि की नहीं , वरन कार्यकुशलता की आवश्यकता हो। उस सिंघासन पर बैठने के सर पर घूमता अंकुश हो। सिंघासन पैर बैठ कर यदि कोई लोभ अथवा कपट करे तो ऐसे नेता पर छोड्ने के लिये जनता के हाथ में सुदर्शन चक्र हो। यदि अपने हृदय में झांक कर इमानदारी से अपनी आदतों के सम्बन्ध में चिंतन करे और आत्मविश्वासपूर्वक सिंघासन के बारे में अपने दृष्टिकोण में परिवर्तन करे तो हमारा भविष्य निश्चित ही उज्जवल होगा।
No comments:
Post a Comment